दुनिया की 20 मजेदार रोचक बाते -
• Psychology Facts साइकोलॉजी के रोचक तथ्य जानकर आप हैरान हो जाओगे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2019 में प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान 10 हजार युवा साधु बन गए थे। इनमें से ज्यादातर युवा इंजीनियर और ग्रेजुएट थे।
कई लोग ऐसे होते है जो अपने कभी भी प्यार का एहसास नही कर पाते है ऐसे लोगों में Hypopituitarism (हाइपोपिच्युटैरिज़्म) नामक रोग पाया जाता है।
सऊदी अरब में परीक्षा हॉल में परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों को पानी, चॉकलेट, आइसक्रीम, सैंडविच और चाय दी जाती है क्या ऐसे ही भारत में होने चाहिए ?
E69 दुनिया का सबसे आखिरी सड़क है. इस सड़क के आगे दुनिया खत्म हो जाती हैं यहां से आगे जाने का कोई रास्ता नहीं हैं किसी भी इंसान को इस सड़क पर अकेले नहीं जाने दिया जाता
अगर किसी युवक ने समाज में किसी कुंआरी लड़की पर रंग डाल दिया तो उसे उस लड़की से शादी करनी पड़ती है अगर लड़की को शादी का प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ तो लड़के को भारी जुर्माना भरना पड़ता है यहां की परंपरा के मुताबिक पुरुष केवल पुरुष के साथ ही होली खेल सकता है.
सोमवार एक ऐसा दिन है जब सबसे ज्यादा हार्ट अटैक आता है, इसका कारण छुट्टी के बाद काम करने का तनाव होता है।
फांसी की सजा देते वक्त उस जगह पर जेल अधीक्षक, एग्जिकेटिव मजिस्ट्रेट, जल्लाद और डॉक्टर का होना अनिवार्य होता है।
Mindse+ हमेशा ऐसा रखना चाहिए, जो मुझे आता है वो में कर लूंगा जो मुझे नहीं आता वो में सीख लूंगा।
महिलाएं सामान्य तौर पर ऐसे सवाल पूछती हैं जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं, इसलिये बेहतर होगा कि आप सच ही कह दें.
काजू और स्ट्रॉबेरी इकलौते ऐसे फल हैं जिनके बीज फल के बाहर होते हैं। जबकि अन्य फलों के बीज अंदर होते हैं।उत्तक का अध्यन "हिस्टोलॉजी" कहलाता है। माइक्रोस्कोप के तहत ऊतकों की संरचना के अध्ययन को "ऊतक विज्ञान" कहा जाता है।
जापान के शोधकर्ताओं ने HD1 नामक एक नए आकाशगंगा की खोज की है, जो लगभग 33.4 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।
सोशल मीडिया पर आपकी मिलने वाले ज्यादातर "Nice” comment झूठे होते हैं।
अक्षय कुमार का तंबाकू ब्रांड (विमल इलायची) एड आपने देखा होगा इसके बाद लोगो ने अक्षय कुमार को खूब ट्रोल किया इसलिए तंबाकू ब्रांड प्रचार करने के लिए अक्षय कुमार ने माफी मांगी है और इस ब्रांड की एंडोर्समेंट से पीछे हटने का फैसला लिया है अक्षय कुमार का कहना है कि वो इस एड से मिले पैसे को दान करेंगे।
दृष्टिबाधित लोगो के लिए नागपुर में "रेडियो अक्ष" नाम का पहला रेडियो चैनल लांच किया गया है।
डिस्कस का वजन पुरुषों के लिए 2 किलो और महिलाओं के लिए 1 किलो तय किया गया है। धातु की डिस्क को मूल रूप से एक एथलीट द्वारा 2.5 मीटर व्यास वाले एक वृत्त के अंदर खड़े होकर फेंका जाता है।Robin Williams नाम के एक एक्टर थे जो अपनी हर एक फिल्म में प्रोड्यूसर से कहते थे कि वो किसी भी 10 बेघर लोगों को नौकरी दे और ये सालों से ऐसा हर एक movie में करते आ रहे थे और आज तक इन्होंने 1500 से ज्यादा लोगों की मदद की है, साल 2014 में इनकी मौत हो गई।
आपके शरीर से जब कोई बाल टूटकर जमीन पर गिरता है तो उसके गिरने को आवाज होती है, जो एक चींटी जैसा प्राणी ही सुन सकता है,हमारे आसपास हजारों तरह T-Series में T का मतलब त्रिशूल है, गुलशन कुमार जो T- Series के मालिक थे। वह शिव जी के बहुत बड़े भक्त थे इसलिए उन्होंने अपनी कंपनी का नाम शिवजी के अस्त्र में से रखा था।
कुत्तों के मस्तिष्क का MRI करने के बाद वैज्ञानिकों ने बताया है कि कुत्ते अपने मालिक को एकदम परिवार की तरह मानते हैं।
अविभाजित भारत का एक हनुमान मंदिर बंटवारे में पाकिस्तान के हिस्से में चला गया। कराची शहर में मौजूद पंचमुखी हनुमान का ये मंदिर बहुत चमत्कारी माना जाता है। इस हनुमान मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना है। कहा जाता है कि इस मंदिर की पंचमुखी हनुमान मूर्ति हजारों साल पुरानी है। माना जाता है कि जिस जगह पर यह मंदिर है, वहां से 11 मुट्ठी मिट्टी हटाने पर यह पंचमुखी हनुमान मूर्ति प्रकट हुई थी।
if have any douts,please let me know