World Fun Facts - जाने दुनिया के मजेदार रोचक तथ्य जिन्हे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। Majedar Facts In Hindi

दुनिया की मजेदार रोचक बातें -


World Fun Facts - जाने दुनिया के मजेदार रोचक तथ्य जिन्हे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। Majedar Facts In Hindi

• दिल दहला देने वाले रोचक तथ्य जिन्हे जानकर आप विश्वास ही नही कर पाओगे। Unbelivable Facts in hindi

British Columbia y Woodsman Francis Wharton के सभी दांत किसी वजह से टूट गए थे जिसके बाद इसने कृत्रिम दांत बनवाने के लिए एक हिरण का शिकार किया उस हिरण के दांतो से उसने अपने लिए दांतो का सेट बनवाया इसके बाद इस आदमी ने उसी हिरण के दांतो से उसी हिरण को खा लिया।

बैंकॉक विश्वविद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान छात्रों को एंटी चीटिंग हेलमेट पहनाया गया।

बाएं हाथ से काम करने वाले लोग दाएं हाथ से काम करने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा तेजी से कंप्यूटर गेम खेलते हैं।

सनी देओल पाकिस्तान में बैन हैं उनकी पाकिस्तानी बीजा पर आजीवन प्रतिबंध है वो भी उनकी फिल्म "गदर एक प्रेमकथा" की वजह से।

भारत के रहने वाले 38 वर्षीय पंकज आडवाणी ने आठवीं बार एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब जीता है।

उपर फोटो में मछली को देख कर आप सोच रहे होंगे की इनको लिपस्टिक किसने लगा दी लेकिन इनके लिप्स नेचुरल ही इतने लाल होते हैं लेकिन पहली नजर में इनको देखने पर ऐसा लगता हैं की मछलियों ने लिपस्टिक लगा रखी हैं इनका नाक "red lipped batfish" है।

अगर आप करेला और केरला के map को एक साथ देखोगे तो वो आपको काफी हद तक एक जैसा ही लगेगा मतलब केरल का shape बिलकुल किसी करेला जैसा है।

लोगो को Bubble wrap पर Bubble फोड़ना बहुत पसंद होता हैं लेकिन प्रोब्लम यह होती हैं की यह हमे तब ही मिलता हैं जब हम कोई सामान खरीदते हैं इसीलिए जापान की एक कंपनी ने mugen puchipuchi नाम का एक सिलिकॉन खिलौना बनाया हैं इसमें आप infinite बार Bubble फोड़ने का आनंद उठा सकते हैं।

2015 में इंडोनेशिया की पुलिस ने 3 टन गांजे को नष्ट करने के लिए जलाया जिस गांव में उसे जलाया गया उस गांव के लोग तथा पुलिस वाले पूरे दिन नशे में रहे। 

भारतीय GoAir एयरलाइन सिर्फ महिलाओं को ही नौकरी पर रखते हैं क्योंकि वह वजन में हल्की होती हैं जिसके कारण कंपनी 500,000 डॉलर की ईंधन की बचत करती है।

मार्वल की कुछ मूवीज में Groot नाम का एक केरेक्टर है जो हर बात पर I am Groot बोलता है. इसको आवाज़ एक्टर विन डीजल ने दी है और सिर्फ I am Groot बोलने के लिए उनको 400 करोड़ रुपए मिले. किसका फेवरेट है Groot ?

Florida में एक 13 साल के बच्चे को पुलिस ने स्कूल के क्लास रूम से गिरफ्तार कर लिया था क्योंकि उस बच्चे ने class room में बहुत तेज फार्ट मारा था।

क्या आप जानते हैं, क्रिकेट में पहली बार टेस्टिकुलर गार्ड (Testicular guard) का उपयोग सन 1874 में हुआ था, वहीं पहला हेलमेट 1974 में यूज हुआ था। आदमियों को यह समझने में 100 साल लग गए की सिर भी बहुत महत्वपूर्ण है। आपके इसपर क्या विचार है?

डेटिंग वेबसाइट match.com के संस्थापक की गर्लफ्रेंड उस लड़के के साथ भाग गई थी जो उसे उसी की वेबसाइट match.com पर मिला था ।

भाभीजी घर पे हे के किरदार पेलू बिन बोले लाखों की कमाई करते हैं । यह किरदार पिछले 5 सालों से अक्षय पाटिल निभा रहे हैं। जो शो में काफी महत्वपूर्ण हैं वहीं इनकी दमदार अदाकारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो बिना एक डायलॉग बोले भी इस शो से लाखों कमा रहे हैं।

यह एक ट्रैवल टी शर्ट है जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अक्सर घूमने जाते है इस टी शर्ट पर 40 icons छपे है जिसकी मदद से वो व्यक्ति किसी भी इंसान से बोले बिना संबन्धित चीजों के बारे में पूछ सकता है।

जर्मनी में होटल मेहमानों को गैलरी में दौड़ने से रोकने के लिए 3D कालीनों का उपयोग करता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.