Heart breaking Facts - दिल दहला देने वाले रोचक तथ्य जिन्हे जानकर आप विश्वास ही नही कर पाओगे। Unbelivable Facts in hindi

दिल दहला देने वाले रोचक तथ्य -      

Heart breaking Facts - दिल दहला देने वाले रोचक तथ्य जिन्हे जानकर आप विश्वास ही नही कर पाओगे। Unbelivable Facts in hindi

डॉक्टर मोहम्मद फवाज़, दिल्ली एम्स के 24 वर्षीय डॉक्टर जिन्होंने पैर में सेप्टिक संक्रमण के गंभीर रोगी को पहले रक्तदान किया और इसके कुछ घंटे बाद अन्य डॉक्टरों की टीम के साथ उस रोगी का ऑपरेशन भी किया है।

दुनिया की सबसे मँहगी चायपत्ती का नाम ‘Da Hong Pao' टी है । इसके 1 किलोग्राम चायपत्ती की कीमत करीब 8.28 करोड़ रुपये है,जिसका उत्पादन केवल चीन में ही होता है ।

क्या आप जानते है Harward यूनिवर्सिटी में विभाग ऐसा भी है जो केवल एक भूत प्रेत और असाधारण घटनाओं का अध्ययन करता है..!!

इस पेंटर ने केवल अपनी कल्पना से प्रेरित होकर एक लड़की का चित्र बनाया और जब उसको उस चित्र से मिलती जुलती लड़की मिली तो उसने उससे शादी कर ली। 

जब दोनों कानों को एक साथ रखा जाता है तो यह एक दिल का आकार बनता है। दिलचस्प बात यह |है कि Ear शब्द ठीक Heart (H-EAR-T) के बीच में अत है कां ह्रदय का मार्ग है। यदि आप किसी का दिल चाहते है तो उसे सुनना सीखें।

साल 1954 मे टोक्यो एयरपोर्ट पर एक यात्री उतरा जिसने खुद को किसी Taured नामक देश का निवासी बताया वो देश जो दुनिया में नहीं है उसके पासपोर्ट पर भी यही लिखा था फिर उसे आतंकी या जासूस समझकर जेल में डाल दिया गया पर अगली सुबह वह वहां से गायब हो गया और फिर कभी नहीं मिला, वैज्ञानिकों ने दावा किया कि वह किसी पैरलल यूनिवर्स से आया था।

28 साल के अबुल बजंदर से मिलिए जो अपनी रिक्शा चलाकर गुजारा करते थे लेकिन एक दुर्लभ बीमारी की वजह से उसके हाथ पेड़ों की शाखाओं में बदल गए, यह स्थिति इतनी दुर्लभ है कि दुनिया भर में सिर्फ़ 12 लोग इससे पीड़ित है।

1 आईडिया के 70 लाख

एक व्यक्ति कोलगेट कंपनी के पास गया और बोला में एक आईडिया दूंगा जिससे तुम्हारी बिक्री 40% तक बढ़ जाएगी उसके बदले मुझे $1 लाख डॉलर चाहिए, कंपनी ने कहा बताओ उसने कहा टूथपेस्ट का छेद (HOLE) बड़ा करदो, जिससे ज्यादा टूथपेस्ट निकलेगा इस्तेमाल ज्यादा होगा तो सेल्स भी बढ़ेगी।

ताज महल की चारो मीनारों को इस तरह से | बनाया गया है कि चाहे भूकंप आ जाये या बिजली गिरे पर ये बीच वाले गुम्बज पर नहीं गिरेगी ।

सीमा सीधी (मध्य प्रदेश) के एक गांव में निहत्थी महिला ने एक | तेंदुए से लड़कर उसके जबड़े से अपने बच्चे को छुड़ाया है। महिला ने करीब 1 किलोमीटर तक तेंदुए का पीछा करते हुए उसका मुकाबला किया और अपने बच्चे को सुरक्षित बचाया है।

चिडिया सिगरेट के टुकडे उठाकर उसे अपने घोंसले में जमा करती है क्योंकि सिगरेट के टुकडे में निकोटिन होता है जो कि कीटनाशक की तरह काम करता है जिसकी वजह से छोटे कीटाणु घोसले में पैदा नहीं हो पातै जिससे घोसला और बच्चे सही सलामत बचे रहते हैं।

सस्ती फ्लाइट टिकट चाहिये तो बुकिंग browser के incognito मोड में करें, क्योंकि बार बार टिकट चेक करने से price बढ़ जाता है, incognito में उन्हें पता नहीं चलेगा शेयर ज़रूर करें !!

एक पायलट का दावा है कि उसने प्रशांत महासागर के ऊपर UFO का एक बेड़ा देखा, 39,000 फीट। सतह के ऊपर संदिग्ध विमान आकाश में घूम रहे थे फिर अचानक अजीब रोशनी का रूप ले लिया । यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह क्या था।

1827 में Zulu साम्राज्य के लीडर Shaha zulu ने अपनी माँ की मौत के बाद सभी गर्भवती महिलाओं और 7,000 बाकी लोग जिन्हें उसकी माँ की मौत का दुख नहीं था उन सभी को मारने का आदेश दे दिया था इतना ही नहीं उसने सभी गायों को भी मरवा दिया ताकि बछड़ों को पता चले कि माँ को खोना कैसा होता है।

Finance Buzz नाम की एक कंपनी Fitbit कंपनी की मदद के लिए ऑफर लाई है, जिसमे आपको 10 दिनों के अंदर 13 डरावनी फ़िल्में देखनी है, इसके लिए कंपनी आपको पूरे 1300 डॉलर देगी मतलब आपकी जेब में करीब 97 हजार रुपए आएंगे। क्या आप यह चैलेंज पूरा कर सकते है?

• Facts About Dreams - सपनो के बारे मे ये गीर रोचक बाते आपको हैरान कर देगी।

1930 के एक आर्टिकल मे यह तसवीर छापी गई थी जिसमे बताया गया था कि भविष्य मे मानव विडियो कॉल के माध्यम से भी बात कर पाएगा।

अमेरिका में इतने भारतीय वैज्ञानिक, डॉक्टर और कर्मचारी है कि अगर भारत वापस आ जाय तो अमेरिका दुनिया में अपनी आधी ताकत खो देगा।

क्या आप जानते है?

सपने में भी हमारे पास एक शरीर होता है। जिसे स्वपन काया कहा जाता है। जिससे हम स्वपन में होने वाले जीवन के सारे अनुभव प्राप्त करते है।

एक बाघ मां ने समय से पहले प्रसव पीड़ा के कारण अपने शावकों को खो दिया। अवसाद के कारण उनका स्वास्थ्य गिर रहा था। उसे बाघ के कपड़े में लिपटे सूअर के बच्चे दिए गए। अब वह इन सूअरों से प्यार करती है और उन्हें अपने बच्चों के रूप में पाल रही है।

Japan के इस आदमी ने 6 Months तक कुछ इस तरह Travel किया की उसके रूट Google World Map Marry Me और एक Heart बन गया, क्या आप इससे ज्यादा Unique प्रपोजल पहले कभी देखे थे।

गोल्फ बॉल्स में डिम्पल क्यों होते हैं?

गोल्फ की गेंद में छोटे छोटे गड्ढे अंग्रेज इंजीनियर विलियम टेलर ने बनाये। इससे गेंद में घर्षण कम और गेंद अधिक दूर तलक जाती है।

नासा के पास एक ऐसा यंत्र है जिससे वह जब चाहे तब मूसलाधार बारिश करा सकता है।

ondine curse नाम की एक ऐसी बीमारी होती हैं की जिस इंसान को यह बीमारी हैं और वो सो जाए तो उसकी मौत भी हो सकती हैं दरहसल इस बीमारी में सोते समय सेंट्रल नर्वस सिस्टम काम नही करता और दिमाग को पता नही चल पाता की सोते समय सांस भी लेना हैं इसीलिए इस बीमारी से पीड़ित लोगो को सोते समय वेंटीलेटर से सांस दी जाती है।

भारत की asha rani ने अपने बालो से 12,216 KG की बस को खींच दिया यह अजीब कारनामा करने के बाद उनका नाम "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में दर्ज हो गया।

एप्पल फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर किसी जीवित या मृत व्यक्ति के फिंगरप्रिंट के बीच अंतर कर सकता है, कोई भी अन्य ब्रांड सेंसर ऐसा नहीं कर सकता, यही कारण है कि iphone एक यूनिकऔर स्पेशल ब्रांड है।

Diesel के आविष्कारक Rudolf Diesel ने आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था की यह आविष्कार किसी काम का नही है। लेकिन आज हम सब जानते है की डीजल एक बहुत ही महत्वपूर्ण ईंधन है।

20वीं सदी के अंत में एक अकेले बाघ ने नेपाल और भारत के कुमाऊं क्षेत्र में अनुमानित 436 लोगों को मार डाला था उसके हमलों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सूचीबद्ध किया गया है।

यह फ़ोटो फोटोग्राफर आतिफ सईद द्वारा खिंची गई है यह फोटो खींचने के लिए उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया था. यह फोटो शेर द्वारा उस पर हमला करने की कोशिश करने से ठीक पहले लिया गया था।

2010 में ऑस्ट्रेलिया में एक माँ ने समय से पहले दो बच्चों को जन्म दिया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मां ने 2 घंटे तक उन्हें गले लगा कर रखा और वें दोनों जीवित हो गए। ये किसी चमत्कार से कम नही था।

एक ऐसी झील हैं जहा अगर आप एक घंटे भी खड़े हो जाओ तो आपकी जान चली जाएगी और अगर आप वहां कुछ मिनट के लिए खड़े रहेंगे तो आपको कैंसर हो सकता हैं यह radioactive lake हैं इसके साइड में एक nuclear plant था और उस प्लांट में जो भी waste निकलता था वो सारा इस लेक में फेंक दिया जाता था जिससे धीरे धीरे यह लेक पूरी जहरीली हो गई और इसका रंग लाल हो गया और इसकी वजह से वह पावर प्लांट बंद करना पड़ा इस लेक के सारे जीव मर गए हैं।

आंध्र प्रदेश में RRR फिल्म देखने के दौरान ओबुलेश नाम के एक फैन को सिनेमा घर में ही दिल का दौरा पड़ गया और अस्पताल ले जाते समय बीच में ही उसकी मौत हो गई।

RRR ने पहले दिन 223 करोड़ रुपए की कमाई की है बाहुबली फिल्म को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म अब भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

भारत में जनसंख्या वृद्धि इतनी ज्यादा है की हर 3 महीने में भारत एक इसराइल पैदा कर सकता है, हर 6 माह में एक स्विटजरलैंड, और 1 साल में एक आस्ट्रेलिया 

northern italy के montagnana में रहने वाली 3 साल की बिल्ली अपने मरे हुए मालिक को अपना प्यार दिखाने के लिए उसके कब्र पर रोज छोटे छोटे गिफ्ट लाती है, और कुछ समय कब्र पर बैठ कर वापस चली जाती है।

विद्युत जामवाल का नाम रूस के राष्ट्रपति पुनीत और बेयर ग्रीलर्स के साथ दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक योद्वाओ की लिस्ट में हुआ शामिल

Erotomania नामक बीमारी सिर्फ लड़कियों में होती है यह ऐसी बीमारी है जिसमे उन्हे लगता है कि वें बहुत सुंदर है और हर कोई उन्हे प्यार करता है।

आप सब जब सिनेमा घर में जाते हैं तो पॉपकॉर्न जरूर खाते हैं, मगर क्या आपको पता है, पॉपकॉर्न अपनी लागत से 15 गुना ज्यादा महंगे होते हैं। यानी की 10 रुपए का पॉपकॉर्न 150 रुपए में।

सुपरस्टार यश की मूवी KGF 2 ने 4 दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है इससे साउथ पहले साउथ की ही मूवी RRR ने 1000 करोड़ की कमाई पूरी की थी।

मिली Eli Thomson से जिसका जन्म बिना नाक के हुआ था आप इसके बारे में क्या कहना चाहते है।

नील नदी की लंबाई (6650 कि.मी.) पृथ्वी की त्रिज्या (अर्धव्यास) (6371 कि.मी.) से भी अधिक है। अभी नए अनुसंधानों से पता लगा है कि अमेजन इससे भी ज्यादा लंबी नदी है।

एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के साथ Whatsapp पर की गई वार्तालाप की एक पुस्तक बनवाकर अपनी प्रेमिका को उपहार स्वरूप दिया था।

Do you want to do the same?

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्री नगर के डल झील में विश्व का सबसे ऊंचा और तैरता हुआ डाकघर है।

कनाडा के रहने वाले 33 वर्षीय रेमी ने अपने पूरे शरीर में 102,000 डॉलर टैटू बनवा रखा है।

जापान के 30 वर्षीय शुहेई ओकावारा ने एक अनोखा 3-D Printed Mask तैयार किया है। इस Mask को पहनने पर ये किसी असली इंसानी चेहरे के समान नजर आता है। इस Mask को पहनने के बाद कोई भी व्यक्ति अपनी पूरी शक्ल ही बदल सकता है।

MLN मेडिकल कॉलेज के Principal डा. एन. पी. सिंह ने सुबह छ: बजे से साढ़े 10 बजे तक लगातार 107 आखों का ऑपरेशन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

धारावाही रामायण में हनुमान जी का यादगार रोल निभाने वाले पहलवान दारा सिंह ने अपनी लाइफ में 500 से भी ज्यादा फाइट लड़े जिनमे से वे एक भी मुकाबला नहीं हारे, इन्होंने अपने समय के सभी पहलवानों को हराया था। 130 किलो के दारा सिंह ने आस्ट्रेलियाई चैलेंजर किंग कॉन्ग जिसका वजन लगभग 200 किलो था उसको  ऊपर उठाकर रिंग से बाहर फेक दिया। दारा सिंह को रुस्तम-ए-हिंद और रुस्तम-ए-पंजाब का खिताब दिया गया था।

ब्रिटेन में जन्मे इन twins को बचपन में अलग अलग परिवारों ने गोद ले लिया था बाद में वें दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में पड़ गए और शादी कर ली शादी के कुछ वक्त बाद उन्हें पता चला कि वें दोनों भाई बहन है।

दुनिया के अधिकतर Serial Killer नवम्बर के महीने में पैदा होते हैं।

इतिहास में पहली बार पाकिस्तानी सेना में दो हिंदू अफसरों को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया है पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मेजर डॉ कैलाश कुमार और मेजर अनिल कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.