हिस्ट्री फैक्ट्स -
दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की एक चिट्ठी की नीलामी की गई है, जिसमें उन्होंने 'थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' का फॉर्मूला E=mc± लिखा था । अल्बर्ट आइंस्टीन की ये चिट्ठी करीब 1.2 मिलियन अमरीकी डॉलर (9 करोड़) में नीलाम हुई है। उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में केवल चार बार ही E=mc2 लिखा था ।
तक्षशिला विश्वविद्यालय के एक आचार्य चाणक्य से भारत पर किसी विदेशी का हमला देखा ना गया । चाणक्य ने भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए सभी राजाओं से सिकंदर के विरूद्ध लड़ने का आग्रह किया, परंतू सभी राजा अपनी आपसी दुश्मनी की वजह से एक साथ ना आए ।
सहरसा (बिहार) स्थित मठेश्वर धाम मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान भगवान सूर्य की एक काले पत्थर की मूर्ति मिली है । प्राचीन इतिहास के शोधकर्ताओं के अनुसार यह 850 साल से भी अधिक पुरानी है। फिलहाल इस मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है।
महाराणा प्रताप के भाले का वजन 81 किलो का और छाती के कवच का वजन 72 किलो था। उनका भाला, कवच, ढाल और साथ में दो तलवारों का वजन कुल मिलाकर 208 किलो था।
एक बार एक पादरी ने 4 साल के बच्चे 4 को डूबने से बचाया था। जो कि इतिहास की सबसे बेरहम दया मानी जाती है। क्योंकि वहीं बच्चा बड़ा होकर हिटलर बना, जिसने लगभग 60 लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया ।
• Facts About Earth - पृथ्वी के बारे में आपने अपने जिंदगी में कभी भी नहीं जानी होगी ये रोचक बाते।
महाराणा प्रताप की तलवार और कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं।
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर का निर्माण गुरु शंकराचार्य ने करवाया था।
प्राचीन पर्शियन साम्राज्य में जब कोई फैसला लेना होता था तब लोग आपस में उस फैसले के बारे में बात चीत करने के बाद एक बार नशे में हो कर बात करते थे और अगर दोनों समय वो फैसले सही लगे तभी उसे लिया जाता है।
कोस्टल डेजर्ट को नामिब सैंड सी भी कहते हैं। यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल किया है। इसके उत्तर में क्यूनेन नदी और दक्षिण में ऑरेन्ज नदी भी है। दुनिया का सबसे पुराना रेगिस्तान होने के कारण भी ये प्रसिद्ध है।
if have any douts,please let me know