प्यार से जुडी कुछ हैरान कर देने वाली बाते -
मनोवैज्ञानिको का मानना है कि यदि आप किसी के बारे में बहुत सोच रहे हैं तो इसका मतलब वह इंसान भी आपके बारे में सोच रहा है।
यदि आप किसी के बारे में भला सोचते हैं उसको ज़िन्दगी भर खुश देखना चाहते हैं तो इसका मतबल आप उस इंसान से प्यार करने लग गये हैं।
अगर हम अपने किसी दोस्त के साथ हो तो हम अपनी नेचुरल स्पीड पर चलते हैं लेकिन अगर हम अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ हैं तो हम धीरे धीरे चलने लगते हैं।
Love को Denote करने के लिए Heart Symbal का प्रयोग 1280 से होता आ रहा है।
ऐसा माना जाता है कि जो couples पुरे दिन में करीब 10 मिनट भी हंसी मज़ाक करते हैं वो खुश रहते हैं।
सुबह अपनी बीवी को Kiss करने वाले लोग बाकि लोग की तुलना में करीब 5 साल ज्यादा जीते हैं।
Facts About Country - दुनिया के अलग-अलग देशो की ये अजीबो गरीब बाते जानकार आप हैरान हो जायेंगे।
Love Marriage की शुरुवात 18 वी सदी से हुई।
यह भी माना जाता है कि एक सामान्य इंसान को शादी से पहले कम से कम 7 बार प्यार होता है (अब कही बात न बने वो अलग बात है )।
एक सर्वे के अनुसार प्यार में धोखा देने वालो लोगो की IQ बहुत कम होती है।
“Erotomaia” नाम की स्थिति वह है जब कोई व्यक्ति सोचता है कि कोई famus व्यक्ति उसके प्यार में पड़ा है ।
रोमांटिक रिलेशनशिप रखना एक मानसिक बीमारी है, इस बीमारी को ओब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर कहते हैं।
भले ही अभी LOL शब्द का मतलब Lough out loud होता है लकिन Internet के आने से पहले LOL शब्द का मतलब Lots of Love होता था ।
Breakup के बाद पुरुषो को महिलाओ से जादा दर्द होता है ।
अगर आप किस लड़की को सच्चे दिल से चाहते हैं और वह आपका प्रोपोज ठुकरा दे तो दिल को चोट के जैसा दर्द होता है ।
एक शोध के अनुसार जिन couples में जयादा ही समानता या ज्यादा ही असमानता पाई जाती है वे couples जादा देर तक टिक नहीं पाते ।
18 से 20 साल के उम्र के वाले लोगो को breakup के बाद ज्यादा दर्द होता है ।
दो अनजान लोग एक दुसरे की आँखों में अगर लगातार देखे तो उनको प्रेम हो सकता है यह भी एक मनोवैज्ञानिक सच है ।
एक सूत्र के मुताबिक सच्चा प्यार= धैर्य+भरोसा है ।
आपको यह जानकर हैरानी होगी की हमारी संस्कृत भाषा में प्यार के लये 96 शब्द हैं ।
एक सर्वे जे अनुसार 52% महिलाये यह मानती हैं कि उनके पति उनके लिए सही जीवन साथी नहीं हैं ।
लगातर अपने प्यार के बारे में सोचने से आपकी क्रिएटिविटी और एकाग्रता बढाती है।
प्यार में पड़ने से दिमाग पर वैसा ही असर होता है जैसा की कोकीन का सेवन करने से होता है। शायद इसीलिए प्यार को एक नशा कहा जाता है।
एक सर्वे के अनुसार अमेरिका की 52% महिलाएं सोचती हैं कि उनका पति उनके जन्म-जन्मान्तर का साथी (soulmate) नहीं है।
एक बीमारी है हाइपोपिटिटैरिज़्म इससे पीड़ित लोगो को रोमांटिक प्यार महसूस ही नहीं होता है।
आमतौर पर देखा गया है कि लगभग 90% पुरुष अपने प्यार का इजहार महिलाओं से पहले करते है।
एक सर्वे में यह पता चला है कि कम IQ वाले लोग प्यार में धोका देते है।
जो कपल दिन में लगभग 15 मिनट एक साथ रहते है और हंसी मजाक करते है तो उनका रिलेशनशिप मज़बूत रहता है। और वो हमेशा एक दूसरे से खुश रहते है।
आपको सच्चा प्यार करने वाला आपको कभी भी किसी परिस्थियों में अकेला नहीं छोड़ेगा खासकर बुरी परिस्थिति में।
if have any douts,please let me know